teraa hee aasaraa hai, o do jahaan vaale

Title:teraa hee aasaraa hai, o do jahaan vaale Movie:Arab Ka Saudagar Singer:Hemant Kumar Music:Hemant Kumar Lyricist:S H Bihari

English Text
देवलिपि


तेरा ही आसरा है, ओ दो जहाँ वाले
है बेकसों की कश्ती मालिक तेरे हवाले

ईसा को तूने ज़ालिमों के पंजों से था छुड़ाया
मूसा को तूने मौजों में भी रस्ता दिखाया
बरबाद हो रही है दुनिया मेरी, बचा ले

कश्ती ये क्यों है तूने तूफ़ान से बचाई
मैंने तुझे पुकारा मालिक तेरी दुहाई
सुन ले किसीके दिल से निकले हुए ये नाले

रहम-ओ-करम पे तेरे दुनिया की ज़िंदगी है
तू मारे या बचा ले मालिक तेरी ख़ुशी है
मिटती हो अगर मोहब्बत मुझको भी तू मिटा दे