teraa jaadoo na chalegaa o sapere

Title:teraa jaadoo na chalegaa o sapere Movie:Guest House Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan

English Text
देवलिपि


तेरा जादू न चलेगा ओ सपेरे
काहे मारे मेरी गलियों के फेरे
मेरा रसिया तो मन में है मेरे
तू है कौन मेरा रस्ता जो घेरे

देख तू मुझको न हाथ लगा झूम के मैं डस लूँगी
आग लगे तेरी नस-नस में ऐसा ज़हर भर दूँगी
ओ कहीं तड़पे न साँझ सबेरे
तेरा जादू न चलेगा ...

एक था दिल जो मैं दे ही चुकी क्या तुम लेने आए
नैनन जब चितचोर बसे कोई न और समाए
ओ नहीं आने वाली हाथ मैं तेरे
तेरा जादू न चलेगा ...