-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teraa kayaal dil se bhulaayaa na jaayegaa Movie:Dillagi Singer:Suraiyya Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
( तेरा ख़याल दिल से भुलाया न जायेगा
उल्फ़त की ज़िंदगी को मिटाया न जायेगा ) -२
( मजबूरियों ने छिन ली मुझसे अगर ज़बाँ
मुझसे अगर ज़बाँ ) -२
आँसू कहेंगे
( आँसू कहेंगे दिल के उजड़ने की दास्ताँ
उजड़ने की दास्ताँ ) -२
आँखों से हाल दिल का छुपाया न जायेगा
उल्फ़त की ज़िंदगी को मिटाया न जायेगा
तेरा ख़याल दिल से भुलाया न जायेगा
उल्फ़त की ज़िंदगी को मिटाया न जायेगा
( लूटो न दुनिया वालो मेरे दिल की तुम ख़ुशी
मेरे दिल की तुम ख़ुशी ) -२
अच्छी नहीं है हाय
( अच्छी नहीं है हाय ग़रीबों से दिल्लगी
ग़रीबों से दिल्लगी ) -२
ये घर उजड़ गया तो बसाया न जायेगा
उल्फ़त की ज़िंदगी को मिटाया न जायेगा
तेरा ख़याल दिल से भुलाया न जायेगा
उल्फ़त की ज़िंदगी को मिटाया न जायेगा