-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teraa kayaal dil se mitaayaa naheen abhee
Title:teraa kayaal dil se mitaayaa naheen abhee Movie:Doraha Singer:Talat Mehmood Music:Anil Biswas Lyricist:Sahir Ludhianvi
तेरा खयाल दिल से मिटया नहीं अभी
बेददर् मैं ने तुझ को भुलाया नहीं अभी
कल तूने मुस्कुरा के जलाया था खुद जिसे
सीने का वो चराग़ बुझाया नहीं अभी
गरदन को आज भी तेरी बाहों की याद है
चौखट से तेरी सर को उठाया नहीं अभी
बेहोश होके जळ तुझे होश आ गया
मैं बद-नसीब होश में आया नहीं अभी