-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teraa khilaunaa tootaa Movie:Anmol Ghadi Singer:Mohammad Rafi Music:Naushad Lyricist:Tanvir Naqvi
तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
हैं क़िसमत ने लूट तुझको
हैं क़िसमत ने लूट
तेरा खिलौना टूटा
गगन पे बैठकर खेल निराली
खेले खेलनहार
देखो लोगों कठपुतली का
नाटक हैं संसार
हम तुम हैं सब खेल खिलौने
मिठे कड़वे और सलोने
खेलो बच्चों ले लो बच्चों
दो कौड़ी में बिकता है इनसान
ले लो भोला सा भगवान
ले लो भुख़ा हिंदुस्तान
ले लो ये made in Japan
ये है लल्लू ये है ग्याण
ये है कल्लू ये है प्राण
तू क्यूँ रोता चंदर्भान
मा ने पीटा मेरी जान
न हो रो रो के हलकान
तू है भारत के संतान
ले ले तू ये तीर कमान
मेरे प्यारे पहलवान
बचाले अपने घर की शान
पी ले बीड़ी खा ले पान
मेरे खिलौने दो दो आने
खेलो बच्चों ले लो बच्चों
लाया हूँ कागज़ का गुलबूटा
तेरा खिलौना टूटा
तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
हैं क़िसमत ने लूट तुझको
हैं क़िसमत ने लूट
तेरा खिलौना टूटा
गगन पे बैठकर खेल निराली
खेले खेलनहार
देखो लोगों कठ्पुतली का
नाटक हैं संसार