teraa meraa saath rahe

Title:teraa meraa saath rahe Movie:Saudagar Singer:Lata Mangeshkar Music:Ravindra Jain Lyricist:Ravindra Jain

English Text
देवलिपि


तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे
तेरा मेरा ...

ददर् की शाम हो या, सुख का सवेरा हो
सब गँवारा है मुझे, (साथ बस तेरा हो) -३
जीते जी मर के भी, हाथ में हाथ रहे
तेरा मेरा ...

कोई वादा ना करें, कभी खाये न क़सम,
जब कहें बस ये कहें, (मिल के बिछडेंगे न हम) -३
सब के होंठों पे, अपनी ही बात रहे
तेरा मेरा ...

बीच हम दोनो के, कोई दीवार न हो
तू कभी मेरे ख़ुदा, (मुझसे बेज़ार न हो) -३
प्यार की प्रीत की यूँ ही बरसात रहे
तेरा मेरा ...