-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teraa milanaa bahut achchhaa lage hai
Title:teraa milanaa bahut achchhaa lage hai Movie:Dillagee (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Rafique Husain Lyricist:Farhat Shahzad
तेरा मिलना बहुत अच्छा लगे है
मुझे तू मेरे दुख जैसा लगे है
चमन सारा कहे है फूल जिसको
मेरे आँखों को तुझ चेहरा लगे है
रगों में तेरी ख़्वाहिश बह रही है
ज़माने को लहू दिल का लगे है
हर इक मजबूर सीने में मुझे तो
धड़कने वाला दिल अपना लगे है
सफ़र कैसा चुना शहज़ाद तूने
हर एक मंज़िल यहाँ रस्ता लगे है