teraa naam meraa naam teraa din meree shaam

Title:teraa naam meraa naam teraa din meree shaam Movie:Ghar Aayaa Meraa Pardesi Singer:Kumar Sanu, Anuradha Music:Vijay Singh Lyricist:Ravindra Peepat

English Text
देवलिपि


तेरा नाम मेरा नाम तेरा दिन मेरी शाम
इक हो गए जब दोनों ओ
तेरा घर मेरा घर तेरा दिल मेरा दिल
मिल गए जब ये दोनों ओ
भूल के सारी दुनिया को
हम तो चले अपनी मंज़िल को
तेरा नाम मेरा नाम ...

चुप चुप रहना मुश्किल कहना जवां दिलों ने कब है माना
ओ प्यार में वो ताक़त है झुक जाता है सारा ज़माना
तोड़ किनारे दरिया बहना यही मुहब्बत में है जाना
तेरा नाम मेरा नाम ...

हाथ पकड़ और वादा कर सारी उमर तुम मेरी रहोगी
ओ ले ले क़सम जन्मों जनम मैं तेरी हूँ तेरी रहूँगी
प्यार करेंगे जी जान से लिख देंगे हम आसमान पे
तेरा नाम मेरा नाम ...