-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere aane kaa dhokhaa saa rahaa hai
Title:tere aane kaa dhokhaa saa rahaa hai Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Nasir Kazmi
तेरे आने का धोखा सा रहा है
दिया सा रात भर जलता रहा है
अजब है रात से आँखों का आलम
ये दरिया रात भर चढ़ता रहा है
सुना है रात भर बरसा है बादल
मगर वह शहर जो प्यासा रहा है
वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है
किसे ढूँढोगे इन गलियों में नासिर
चलो अब घर चलें दिन ढल रहा है