tere aane kaa dhokhaa saa rahaa hai

Title:tere aane kaa dhokhaa saa rahaa hai Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Nasir Kazmi

English Text
देवलिपि


तेरे आने का धोखा सा रहा है
दिया सा रात भर जलता रहा है

अजब है रात से आँखों का आलम
ये दरिया रात भर चढ़ता रहा है

सुना है रात भर बरसा है बादल
मगर वह शहर जो प्यासा रहा है

वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है

किसे ढूँढोगे इन गलियों में नासिर
चलो अब घर चलें दिन ढल रहा है