-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere bin koee bhee pal mujhe bhaataa naheen sanam
Title:tere bin koee bhee pal mujhe bhaataa naheen sanam Movie:Pyaar Kiya Nahin Jaata Singer:Atul Kale Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj
तेरे बिन कोई भी पल मुझे भाता नहीं सनम
मुझे तुमसे कितना प्यार है तेरे प्यार की कसम
तेरे बिन कोई भी ...
किस बात से डरता हूँ मैं मुझको नहीं खबर
बस डोलता है दिल मेरा तो इधर कभी उधर
दिल में जगह बना गया इक मीठा मीठा ग़म
तेरे बिन कोई भी ...
अपना तुम्हें न कह सका क्या है मेरा नसीब
मैने फ़ासले बढ़ा लिए रहकर तेरे करीब
मुझे माफ़ करना यार तू इतना सा कर करम
तेरे बिन कोई भी ...