-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere bin main kuchh bhee naheen
Title:tere bin main kuchh bhee naheen Movie:Naaraaz Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Rahat Indori
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं मेरे बिन तू कुछ भी नहीं
तेरे सारे आँसू मेरे मेरी सारी खुशियां तेरी
तेरे बिन मैं कुछ भी ...
तू आसमां मैं ज़मीं तू जहां मैं भी वहीं
मेरी दुनिया वहां तू ही तू तू नहीं तो मैं भी नहीं
मैं चारों धाम क्यों जाऊं मेरे तीर्थ हैं बस यहीं
तेरे सारे आँसू मेरे ...
दो शहज़ादे रात अकेली रह न जाए बात अधूरी
मेरे भाई तू मुझसे कुछ कहना चाहता है
कह दे ना यह अधूरी बात मुझे समझ में नहीं आती
कोई तो बड़ी बात है भाई
अपने छोटे भाई से क्यों छुपाता है
मैं दिल हूँ धड़कन तू है कैसे भूलूं बचपन तू है
यह दुनिया है ज़ालिम बड़ी बड़ा भोला तू मासूम है
एक बाजू से होगा उठाना मेरे भाई तुझे ये ज़मीं
तेरे सारे आँसू मेरे ...