-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere bin soone nayan hamaare
Title:tere bin soone nayan hamaare Movie:Meri Soorat Teri Aankhen Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Shailendra Singh
तेरे बिन सूनी, नैन हमारे
हाय! तेरे बिन सूनी
बाट तकत गये साँझ सखारे
हाय! तेरे बिन सूनी
रात जो आये ढल जाये प्यासी
दिन का है दूजा नाम उदासी
निन्दिया न आये अब मेरे द्वारे
हाय! तेरे बिन सूनी ...
जग में रहा मैं जगसे पराया
साया भी मेरा मेरे साथ न आया
हँसने के दिन भी रोके गुज़ारे
हाय! तेरे बिन सूनी ...
ओ अनदेखे, ओ अनजाने
छुप के न गा ये प्रेम तराने
कौन है तू मोहे अब तो बता रे
हाय! तेरे बिन सूनी ...