tere binaa main naheen too to jaane naa

Title:tere binaa main naheen too to jaane naa Movie:Dus Singer:Sukhwinder Singh, Shankar Mahadevan Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


तेरे बिना मैं नहीं मेरे बिना तू नहीं
खुश्बू बिना फूल नहीं फूल बिना खुश्बू नहीं

तू तो जाने ना मैने की तेरी बन्दगी
तू सनम है तू खुदा है माहिया
मेरी आँखों में तेरा जलवा है प्यार तुझसे किया दिल दिया

धड़कनों की जुबां सिर्फ़ सुनता सदा है तू
लम्हा लम्हा यहां मुझको है तेरी जुस्तजू सुन ले माहिया
मेरी साँसों में तेरी खुश्बू है कह रहा है यही ये जिया
तू तो जाने ना ...

ये ज़मीं आसमां हैं ये तेरी निशानियां
सबके होंठों पे हैं ओ सिर्फ़ तेरी कहानियां सुन ले माहिया
हर जगह हर सू है तेरा जादू पा के तुझको जहां पा लिया
तू तो जाने ना ...