tere chehare kee tarah aur mere seene kee tarah

Title:tere chehare kee tarah aur mere seene kee tarah Movie:Passions (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Mustafa Zaidi

English Text
देवलिपि


तेरे चेहरे की तरह और मेरे सीने की तरह
मेरा हर शेर दमकता है नगीने की तरह

फूल जागे हैं कहीं तेरे बदन की मानिन्द
ओस महकी है कहीं तेरे पसीने की तरह

ऐ मुझे छोड़ के तूफ़ान में जाने वाले
दोस्त होता है तलातुम में सफ़ीने की तरह

तेरा वादा था के इस माह ज़ुरूर आयेगा
अब तो हर रोज़ गुज़रता है महीने की तरह