-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere chehare se hate aankh to duniyaa dekhoon
Title:tere chehare se hate aankh to duniyaa dekhoon Movie:Pyar Ka Sapna Singer:Mohammad Rafi Music:Chitragupt Lyricist:Rajinder Krishan
तेरे चेहरे से हटे आँख तो दुनिया देखूँ
सामने तू है तुझे देख के अब क्या देखूँ
रात ज़ुल्फ़ों में तेरी दिन तेरे रुख़सारों में
एक ही वक़्त ये दिन-रात का जलवा देखूँ
तेरे चेहरे से हटे ...
तेरे जलवों की बहार भी तमाशाई बनी
मैं भी दिल थाम के कब तक ये तमाशा देखूँ
तेरे चेहरे से हटे ...
देखता हूँ कि नज़ारे भी तुझे देखते हैं
तू ही बतला दे कि मैं किसका नज़ारा देखूँ
तेरे चेहरे से हटे ...