-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere dar pe aayaa hoon fariyaad le kar
Title:tere dar pe aayaa hoon fariyaad le kar Movie:Chor Bazaar Singer:Talat Mehmood Music:Sardar Malik Lyricist:Shakeel Badayuni
तेरे दर पे आया हूँ फ़रियाद ले कर
ज़ुबाँ पर ग़म-ए-दिल की रूदाद ले कर
तेरे दर पे आया ...
परेशान है दिल घड़ी भर को आ जा
ज़रा मेरी सुन जा और अपनी सुना जा
कहाँ जाऊँ मैं हाल-ए-बरबाद ले कर
तेरे दर पे आया ...
मेरे दर्द-ए-दिल से नहीं बेखबर तू
बने मेरी क़िसमत जो कर दे नज़र तू
मुहब्बत के नाकामियाँ छा रहें हैं
उम्मीदों की कलियाँ मुरझा गयीं हैं
कहीं मर न जाऊँ तेरी याद ले कर
तेरे दर पे आया ...