-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere dil men hee aajaa meree jaan main tujhamen
Title:tere dil men hee aajaa meree jaan main tujhamen Movie:Chaandni Singer:Lata Mangeshkar Music:Shiv-Hari Lyricist:Anand Bakshi
( तेरे दिल में ही अपने अरमान रख दूं
आजा मेरी जान मैं तुझमें अपनी जान रख दूं ) -२
आँखें हैं क्यों तेरी खाली खाली
बातें कहां गईं वह प्यार वाली
तेरे होंठों पे अपनी मुस्कान रख दूं
आजा मेरी जान मैं तुझमें ...
आँसू तेरे निकलें दिल मेरा रोए
चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होय
तेरे ज़ख्मों में अपनी जान रख दूं
आजा मेरी जान मैं तुझमें ...
सैंया यह बैया ज़रा थाम ले तू
मुँह से किसी चीज़ का नाम ले तू
तेरे क़दमों पे सारा जहान रख दूं
आजा मेरी जान मैं तुझमें ...