tere ham ai sanam pyaar men vaadaa rahaa

Title:tere ham ai sanam pyaar men vaadaa rahaa Movie:Jeenaa Teri Gali Mein Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Babul Bose Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


तेरे हम ऐ सनम
प्यार में वादा रहा
ना जुदा होंगे हम प्यार में वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम ...

तेरी मेरी मेरी तेरी यारी हो गई
बैरी सारी दुनिया हमारी हो गई
तेरे सिवाय दिल में नहीं कोई मेरे
छोड़ दे ज़माना इशारे पे तेरे प्यार में वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम ...

आँखों में हैं सपने सिन्दूरी शाम के
देखूं तेरा रास्ता मैं दिल को थाम के
डोली लिए तेरे द्वारे आऊंगा
देखेगा जहां मैं तुझे ले जाऊंगा प्यार में वादा रहा
तेरे हम ऐ सनम ...