-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tere jaisaa koee koobasoorat naheen Movie:Bezubaan Singer:Kishore Kumar Music:Ram Laxman Lyricist:Ravindra Rawal
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं -२
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ
ऐसा स्वर्ग है कहाँ
मेरा छोटा सा जहाँ
ऐसा स्वर्ग है कहाँ
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
( सूरज चाँद तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके ) -२
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
( मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती ) -२
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
( कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल ) -२
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं
ओ तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ
ऐसा स्वर्ग है कहाँ
मेरा छोटा सा जहाँ
ऐसा स्वर्ग है कहाँ
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं