-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere khayaal ko muhabbat par bahaar aatee
Title:tere khayaal ko muhabbat par bahaar aatee Movie:Shair Singer:Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni
तेरे खयाल को दिल से लगाये बैठे हैं
हम इन्तेज़ार की दुनिया बसाये बैठे हैं
(मुहब्बत पर बहार आती)-२
जहान गुल्ज़ार हो जाता
(अगर बेताब नज़रों को)-२
तेरा दीदार हो जाता
मेरे दिल की खुशी बन्कर,
अगर तुम सामने आते
सामने आते
(तो शायद आन्खोन आन्खोन में)-२
कोई इकरार हो जाता
मिला है दिल से दिल,
ये भी सहारा कम नहीं मुझको
कम नहीं मुझको
(नज़रों से जब नज़र मिलती)-२
तो बेड-ए-पार हो जाता
(मुहब्बत पर बहार आती)-२
जहान गुल्ज़ार हो जाता