-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere kooche men aramaanon kee duniyaa
Title:tere kooche men aramaanon kee duniyaa Movie:Dillagi Singer:Mohammad Rafi Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
तेरे कूचे में अरमानों की दुनिया ले के आया हूँ
तुझी पर जान देने की तमन्ना ले के आया हूँ
तेरे कूचे में ...
जिगर में दर्द दिल में टीस और आँख में दो आँसू -२
ज़रा तू देख ले आ कर मैं क्या-क्या ले के आया हूँ
तेरे कूचे में ...
वो अफ़साना मोहब्बत का कभी जो तूने छेड़ा था -२
वो अफ़साना होंठों पर अधूरा ले के आया हूँ
तेरे कूचे में ...