tere lie main banaa hoon mere lie hai banee too i love you

Title:tere lie main banaa hoon mere lie hai banee too i love you Movie:Deshwaasi Singer:Anuradha Paudwal, Nitin Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तेरे लिए मैं बना हूँ मेरे लिए है बनी तू
जैसे फूल और खुश्बू जैसे दिल और आरज़ू
love you. I love you.

तेरे लिए मैं बनी हूँ मेरे लिए है बना तू
जैसे फूल और खुश्बू जैसे दिल और आरज़ू
love you. I love you.

हम दो पंछी हम दो बादल धरती पे क्या काम हमारा
हम कब जाएं क्या कर जाएं पागल प्रेमी नाम हमारा
इसलिए तो कहा है मैने कहा है मैने तेरे लिए
जैसे फूल और खुश्बू ...

इक दूजे के बिना क्या जीना मरना अच्छा इस जीने से
हो जीना मरना भूल के बाबा आजा लग जा मेरे सीने से
इसलिए तो कहा है मैने कहा है मैने तेरे लिए
जैसे फूल और खुश्बू ...