tere mandir kaa hoon deepak jal rahaa - - pankaj mullick

Title:tere mandir kaa hoon deepak jal rahaa - - pankaj mullick Movie:non-Film Singer:Pankaj Mullick Music:Pankaj Mullick Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


तेरे मन्दिर का हूँ दीपक जल रहा
आग जीवन में मैं भर कर जल रहा, जल रहा
तेरे मन्दिर का हूँ दीपक जल रहा

क्या तू मेरे ददर् से अन्जान है
तेरी मेरी क्या नयी पहचान है
जो बिना पानी बताशा ढल रहा
आग जीवन में मैं भर कर ...

इक झलक मुझ को दिखा दे साँवरे, साँवरे
मुझ को ले चल तू गधुम की छाँव रे, साँवरे
और छलिया आ आ आ
और छलिया क्यों मुझे तू छल रहा
आग जीवन में मैं भर कर ...

मैं तो क़िसमत बाँसुरी के बाँछता
एक धुन से सौ तरह से नाचता
आँख से जमुना का पानी डल रहा
आग जीवन में मैं भर कर ...