tere mere naam kaa charchaa chal shaadee kar lete hain

Title:tere mere naam kaa charchaa chal shaadee kar lete hain Movie:Kurukshetra Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma

English Text
देवलिपि


तेरे मेरे नाम का चर्चा गलियों में होने लगा है
लोग मुझे बदनाम लेके तेरा नाम करते है
चल शादी कर लेते हैं
तेरे मेरे नाम का चर्चा ...

झूठी कसमें खाते खाते
डरने लगी हूँ आते जाते
हो कसमें निभाएंगे है वादा अपना तो नेक है इरादा
हर ग़म बाटेंगे आधा आधा आधा आधा आधा आधा
आधा क्या मैं पूरा सह लूंगी
काँटों पे गुज़ारा कर लूंगी
पर हो न जाएं जुदा ये सोचके हम डरते हैं
चल शादी कर लेते हैं ...

मौसम है बड़ा आशिक़ाना
ऐसे में हमें ना तड़पाना
हे तौबा तेरा ऐसा शरमाना
धीरे से तेरा यूं मुस्काना
गर अन्दाज़ है प्यारा देना होगा तुमको सहारा
वादा निभाना कहीं भूल न जाना
हम तुम पे मरते हैं
चल शादी कर लेते हैं ...