tere nagmen teree baaten main aashiq hoon deevaanaa hoon

Title:tere nagmen teree baaten main aashiq hoon deevaanaa hoon Movie:Zameer Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


तेरे नग़्में तेरी बातें तेरा ही नाम लिखता हूँ
मैं आशिक़ हूँ दीवाना हूँ सुबह को शाम लिखता हूँ

तेरी यादों के मौसम को कभी मैं रोक ना पाऊँ
ख्यालों के गुलिस्तां में महकता मैं चला जाऊँ
मेरी आँखों के दर्पण में तेरे ही ख्वाब आते हैं
मेरे अरमां बड़े बेकल कहीं ना चैन पाते हैं
तेरे होंठों पे होंठों से हसीं पैग़ाम लिखता हूँ
मैं आशिक़ हूँ ...

लिखी तूने जो छुप छुप के वही तो मैं कहानी हूँ
तेरी साँसों में रहती हूँ मैं तेरी ज़िन्दगानी हूँ
जुदाई का कोई लम्हा मेरी जां ना सहा जाए
बिना देखे तेरा चेहरा कभी भी ना रहा जाए
जवां आवाज़ का हर पल जवां अंदाज़ लिखती हूँ
अजी कैसी दीवानी हूँ सुबह को शाम लिखती हूँ
तेरे नग़्में तेरी बातें ...