tere pyaar ke teer ne ghaayal are too hai kamaal

Title:tere pyaar ke teer ne ghaayal are too hai kamaal Movie:Safaari Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan Music:Shyam Mohan Lyricist:Rani Malik

English Text
देवलिपि


हाँ तेरे प्यार के तीर ने घायल कर दिया दिया
तेरे इश्क़ ने मुझे पागल कर दिया दिया
अरे अरे तू है कमाल

दिल जीतने की है तुझमें हर अदा अदा अदा
तो बोलो कैसे न होता मैं फ़िदा फ़िदा
अरे अरे तू है कमाल

जबसे सनम दिल को तेरा प्यार मिला आ आ
तन में नया मन में नया शोर मचा आ आ
इतने करीब आ जाएं लहरों जैसे मिल जाएं
तेरी साँसों में बेचैनी है
दिल का मौसम तूफ़ानी है
तेरे इश्क़ ने मुझे ...

कैसी दीवानगी क्यूं ये बेताबियां
कैसी ये बेखुदी क्यूं ये बेहोशियां
न होश में तुम आओ न होश में हम आएं
ऐ काश के अब ये पल ऐसे ही ठहर जाएं
हो इस प्यार से देखो नहीं दम ये निकल ही न जाए कहीं
हे ओ मेरी जान मेरी जां हो तुम तेरे ही दम से तो जीते हैं हम
तेरे प्यार के तीर ...