-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere pyaar kee tamannaa gam-e-zindagee ke saaye
Title:tere pyaar kee tamannaa gam-e-zindagee ke saaye Movie:Tawaif Singer:Mahendra Kapoor Music:Ravi Lyricist:Hasan Kamaal
तेरे प्यार की तमन्ना ग़म-ए-ज़िंदगी के साये
बड़ी तेज़ आँधियाँ हैं ये चिराग़ बुझ न जाये
न फ़िज़ाँ है अपने बस में न नज़र में है किनारा
कहीं मेरे दिल की कश्ती न भँवर में डूब जाये
कोई हल तू ही बता दे मेरे दिल की कशमकश का
तुझे भूलना भी चाहूँ तेरी याद ही सताये
है अजीब दस्ताँ कुछ ये हमारी दस्ताँ भी
कभी तुम समझ न पाये कभी हम सुना न पाये