-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere pyaar ko is tarah se bhulaanaa
Title:tere pyaar ko is tarah se bhulaanaa Movie:Maine Jeenaa Seekh Liyaa Singer:Mukesh Music:Roshan Lyricist:Rahil Gorakhpuri
तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना
न दिल चाहता है न हम चाहते हैं
जो सच था उसे इक फ़साना बनाना
न दिल चाहता है ...
वो मासूम सूरत भोली निगाहें
रहेंगी सदा दिल में आबाद होकर
न पूरी हुई जो उसी आरज़ू में
मिलेगा हमें चैन बरबाद हो कर
कि उजड़ी हुई ज़िन्दगी को बसाना
न दिल चाहता है ...
समझ में न आया कि हर इक ख़ुशी से
ये दिल आज बेज़ार क्यों हो गया है
तेरे ग़म में बहते हुए आँसुओं से
न जाने हमें प्यार क्यों हो गया है
कि भूले से भी अब कभी मुस्कराना
न दिल चाहता है ...