tere pyaar ko salaam o sanam

Title:tere pyaar ko salaam o sanam Movie:Gumraah Singer:Kumar Sanu Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तेरे प्यार को सलाम तेरे प्यार को सलाम ओ सनम
ओ मेरी जान तेरे नाम ओ सनम
मैं तेरी हो गई तेरी कसम
ओ तेरे प्यार को सलाम ...

पास आ हम में कुछ फ़ासला न रहे
कुछ तेरा न रहे कुछ मेरा न रहे
एक दूजे में खो जाएं हम
ओ तेरे प्यार को सलाम ...

नींद भी उड़ गई चैन भी खो गया
प्यार का ऐसा मुझे नशा हो गया
डगमगाने लगे मेरे कदम
ओ तेरे प्यार को सलाम ...