tere pyaar men main ishqan ishqan ho gaee

Title:tere pyaar men main ishqan ishqan ho gaee Movie:Chor Machaaye Shor Singer:Sunidhi Chauhan, Adnan Sami Music:Anu Malik Lyricist:Tejpal Kaur

English Text
देवलिपि


इश्क़न इश्क़न इश्क़न इश्क़न
तेरे प्यार में होके रांझणा मैं इश्क़न हो गई
मैं इश्क़न इश्क़न हो गई
तेरे प्यार में खोके रांझणा
तेरे प्यार में खोके मैं इश्क़न इश्क़न हो गई

मैं इश्क़न इश्क़न हो गया
तेरे प्यार में होके हीरिये
तेरे प्यार में होके मैं इश्क़न इश्क़न हो गया
मैं इश्क़न इश्क़न ...

ओ मेरा माथा ठंडा अच्छा
और नब्ज़ है ढीली ओ हो
ओ मेरी जान ये जाए पकड़ो
और साँस ना आए मर गए
खुली हवा हो खेत जवां हो
चलता समां हो ओ हो हो
चढ़ते सवेरे साथ तू मेरे चढ़ो चुबेरे ओ हो हो
दीवाना दीवाना तेरा दीवाना दीवाना मैं हो गया
मैं तड़पन तड़पन हो गई
तेरे प्यार में ...

ओ मेरे कौल तू आजा सदके
बाहों में समा जा रब जी
ओए सीने से लगा ले क्या जी
ये लबों के प्याले ना जी
नीचे तन का कमले मन का एक मिलन हो ओ हो हो
सोनी सजन का चूड़ी कंगन का छम से मिलन हो ओ हो हो
दीवानी दीवानी तेरी हो गई
मैं धड़कन धड़कन हो गया
तेरे प्यार में ...