-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere pyaar ne mujhe gam diyaa
Title:tere pyaar ne mujhe gam diyaa Movie:Chhaila Babu Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Asad Bhopali
तेरे प्यार ने मुझे ग़म दिया तेरे ग़म की उम्र दराज़ हो
वो ज़माना आए ख़ुदा करे मेरे प्यार पर तुझे नाज़ हो
तेरे प्यार ने मुझे ...
मेरा प्यार लूटने वाले जा तू तमाम उम्र जवाँ रहे
तेरी ज़िन्दगी में फ़िज़ाँ रहे
मेरे साथ हो मेरी बेबसी तेरे साथ नग़मा-ओ-साज़ हो
तेरे प्यार ने मुझे ...
कहीं और चल मेरे दिल यहाँ कभी लौट कर नहीं आएँगे
मिली दिल लगाने कि वो सज़ा के कहीं भी दिल न लगाएँगे
उसे क्या पता कि वफ़ा है क्या जिसे बेवफ़ाई पे नाज़ हो
तेरे प्यार ने मुझे ...