-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tere pyaar ne sanam jaadoo kyaa kar diyaa Movie:Vaastav/ The Reality Singer:Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer
तेरे प्यार ने सनम जादू क्या कर दिया हां
जाने कैसा नशा छा रहा
तेरे प्यार ने सनम ...
झूमती हवाओं बताओ ज़रा मैं कहाँ हूँ हो
छेड़ती फ़िज़ाओं समझाओ ज़रा
अन्जाने ही मुझे क्या हुआ
तेरे प्यार ने सनम ...
बाज़ुओं में आके ये मुझको लगा शर्म क्या है
ना कभी ये पहले था मुझको पता
हां तूने हमनवां क्या किया
तेरे प्यार ने सनम ...
तेरे प्यार ने सनम जादू क्या कर दिया हां
जाने कैसा नशा छा रहा
तेरे प्यार ने सनम ...
झूमती हवाओं बताओ ज़रा मैं कहाँ हूँ हो
छेड़ती फ़िज़ाओं समझाओ ज़रा
अन्जाने ही मुझे क्या हुआ
तेरे प्यार ने सनम ...
ना कोई कमी है अब जान-ए-वफ़ा ज़िंदगी में हां
हर खुशी मिली जो मुझे तू मिली
लाई है रंग क्या ये दुआ
तेरे प्यार ने सनम ...