-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere sadake balam na kar koee gam
Title:tere sadake balam na kar koee gam Movie:Amar Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
तेरे सदके बलम न कर कोई ग़म
ये समा ये जहाँ फिर कहाँ
हो, तेरे सदके बलम न कर कोई ग़म
दिन हैं सुहाने, फिर कौन जाने आए न आए बहार
तू ग़म को पीले, दम भर को जीले, दुनिया का क्या आइतबार
हो जी, पिया, दुनिया का क्या ऐतबार
तेरे सदके बलम...
कांटों में दामन उलझे न साजन फूलों में हँसके गुज़ार
थोड़ी हँसी है, थोड़ी खुशी है, दुख ज़िंदगी में हज़ार
हो जी, पिया, दुख ज़िंदगी में हज़ार
तेरे सदके बलम...
नैया मिलन की मौजें पवन की, कहती हैं मुझको पुकार
गाता चला चल, हँसता चला चल, जीवन की नदिया के पार
हो जी, पिया, जीवर की नदिया के पार
तेरे सदके बलम न कर कोई ग़म
ये समा ये जहाँ फिर कहाँ