-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tere sang jeenaa tere sang maranaa Movie:Naach Uthe Sansaar Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ल : अ आ आ आ
तेरे संग जीना तेरे संग मरना -२
रब रूठे या जग छूटे हमको क्या करना
र : तेरे संग जीना ...
दो : तेरे संग जीना ...
ल : तेरी बाँहों में जब मेरे पिया ली बाँध चुनरिया मैने -२
छोड़ी लाज-शरम दिल तुझे रे दिया तोहे बीच बजरिया मैने
मन पागल क्या जाने रे दुनिया से डरना
तेरे संग जीना ...
र : रुत आई रे या रुत चली गई क्या जाने ये तेरा मतवाला
मोहे याद नहीं कुछ तेरे सिवा जब प्यार का पी लिया प्याला
कौन आया और कौन गया हमको क्या करना
दो : तेरे संग जीना ...
ल : सुन साँवरिया अब तेरे बिना संसार लगे मोहे फीका
जिया थाम के सजना तू जिधर चला ( तेरे प्यार से मैने सीखा ) -२
सीखा मैने ठण्डी आहें भरना
दो : तेरे संग जीना ...