-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere sur aur mere geet, dono mil kar banegee preet
Title:tere sur aur mere geet, dono mil kar banegee preet Movie:Goonj Uthi Shehnaai Singer:Lata Mangeshkar Music:Vasant Desai Lyricist:Bharat Vyas
तेरे सुर और मेरे गीत
तेरे सुर और मेरे गीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
(धड़कन में तू है समाया हुआ
खयालों में तू ही तू छाया हुआ) - २
दुनिया के मेले में लाखों मिले
मगर तू ही तू दिल को भाया हुआ
मैं तेरी जोगन तू मेरा मीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
(मुझको अगर भूल जाओगे तुम, आ आ आआ
मुझसे अगर दूर जओगे तुम ) - २
मेरी मुहब्बत में तासीर है, आ आ आआ
मेरी मुहब्बत में तासीर है
तो खींच के मेरे पास आओगे तुम
देखो हमारी होगी जीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत