-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teree aankh mastaanee hai angoor kaa paanee hai
Title:teree aankh mastaanee hai angoor kaa paanee hai Movie:Jawaab Hum Denge Singer:Anuradha Paudwal, Shabbir Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Sameer
श : तेरी आँख मस्तानी है अंगूर का पानी है
अरे ज़रा बच के रहना गोरिए तेरी चढ़ती जवानी है
कहीं से कोई आएगा उड़ा के ले जाएगा
अनु : हाँ मेरी खिलती जवानी है लहरों की रवानी है
अरे ज़रा बच के रहना राजा दरिया तूफ़ानी है
यहाँ जो कोई आएगा इसी में बह जाएगा
श : हरी हरी शीशे वाले चूड़ी खनका के
हीरे मोतियों से जड़ा कंगना बजा के
तुम्झको मनाऊंगा हाय दिल में बसा के
कहाँ चली मोरनी के जैसे बलखा के
कजरा लगा के गजरा सजा के
तेरा रंग बादामी है तेरा रूप गुलाबी है
अरे ज़रा बच के रहना गोरिए तेरी चाल शराबी है
तुझको कोई देखेगा इसी में बह जाएगा
अनु : मेरी खिलती जवानी है ...