-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teree aankhon kaa rang niraalaa hai Movie:Barood Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Khaiyyam Lyricist:Hasrat Jaipuri
र : तेरी आँखों का रंग निराला है -२
ल : मेरी आँखों में तू मतवाला है -२
र : तेरी उल्फ़त से दिल में उजाला है -२
ल : दिल की नइया का तू रखवाला है -२
र : फूल सा चेहरा होँठ गुलाबी
होश गँवा दें नैन शराबी
ल : तू है दिल में आँख के तिल में
जैसे राही हो मंज़िल में
तू है दिल में आँख के तिल में
हो हो हो
र : तेरी आँखों का रंग निराला है
ल : मेरी आँखों में तू मतवाला है
र : तेरी उल्फ़त से दिल में उजाला है -२
ल : दिल की नइया का तू रखवाला है -२
र : चाँद गगन में फूल चमन में
लेकिन तू है मेरे मन में
ल : प्यार के बदरा आँखों के कजरा
डाल गले में बाँहों के गजरा
प्यार के बदरा आँखों के कजरा
हो हो हो
र : तेरी आँखों का रंग निराला है
ल : मेरी आँखों में तू मतवाला है
र : तेरी उल्फ़त से दिल में उजाला है -२
ल : दिल की नइया का तू रखवाला है -२