-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teree aankhon kee chaahat men Movie:Janta Hawaldar Singer:Anwar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
तेरी आँखों की चाहत में तो मैं सब कुछ लुटा दूँगा
मुहब्बत कैसे की जाती
मुहब्बत कैसे की जाती, हाँ दुनिया को दिखा दूँगा
तेरी आँखों की चाहत में ...
तेरे नाज़ुक़, हसीं क़दमों के नीचे हमसफ़र मेरे -२
अरे, ओ हमसफ़र मेरे
जहाँ होगा कोई काँटा
जहाँ होगा कोई काँटा, वहाँ मैं दिल बिछा दूँगा
तेरी आँखों की चाहत में ...
तमन्ना है के रोशन हो तेरी दुनिया तेरी महफ़िल -२
तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
उजाला मिल सके तुझको
उजाला मिल सके तुझको, तो मैं घर भी जला दूँगा
तेरी आँखों की चाहत में ...
बहारों चीज़ क्या है फूल, कलियाँ किसको कहते हैं -२
के कलियाँ किसको कहते हैं
लो मेरा सलाम, तो मैं
लो मेरा सलाम तो मैं तेरा जीवन सजा दूँगा
तेरी आँखों की चाहत में तो मैं सब कुछ लुटा दूँगा
मुहब्बत कैसे की जाती
मुहब्बत कैसे की जाती, हाँ दुनिया को दिखा दूँगा
तेरी आँखों की चाहत में ...