teree aawaaz kee jaadoogaree se

Title:teree aawaaz kee jaadoogaree se Movie:Teri Talaash Mein Singer:Mohammad Rafi Music:Sapan-Jagmohan Lyricist:Prem Warbartani

English Text
देवलिपि


तेरी आवाज़ की जादूगरी से न जाने किस जहाँ में खो गया हूँ
जहाँ में खो गया हूँ
इसी आवाज़ से चौंका था लेकिन इसी आवाज़ में गुम हो गया हूँ
जहाँ में खो गया हूँ
तेरी आवाज़ की जादूगरी से

आजा के दिन ढले, तारों से जा मिले, सपनों के सिलसिले
साँसों के साज़ पर, नग़मा वही सुना, लग जा मेरे गले
तेरी आवाज़ की जादूगरी से न जाने किस जहाँ में खो गया हूँ
जहाँ में खो गया हूँ
तेरी आवाज़ की जादूगरी से

ले रात हो गई, वो देख मिल गया, धरती से आसमाँ
आजा के इस घड़ी, ज़ख़्मों की आग से, उठने लगा धुआँ
तेरी आवाज़ की जादूगरी से न जाने किस जहाँ में खो गया हूँ
जहाँ में खो गया हूँ
तेरी आवाज़ की जादूगरी से