teree duniyaa se door, chale hoke majaboor, hamen yaad rakhanaa

Title:teree duniyaa se door, chale hoke majaboor, hamen yaad rakhanaa Movie:Zabak Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan

English Text
देवलिपि


तेरी दुनिया से दूर, चले होके मजबूर, हमें याद रखना
जाओ कहीं भी सनम, तुम्हें इतनी क़सम, हमें याद रखना

आएंगी बहारें तो तेरे ही फ़साने सुनाएंगी हमें
होगी तन्हाई तो आके तेरी यादें रुलाएंगी हमें
रुलाएंगी हमें, तड़पाएंगी हमें
कभी देखी थी बहार, कभी हम से था प्यार
हमें याद रखना,
जाओ ...

लेजा जानेवाले दुआएं मेरे दिल की किसी से क्या गिला
तेरी ही खता है ना मेरी ही खता है जो होना था हुआ
जो होना था हुआ, है किसी से क्या गिला
देखो रोए मेरा प्यार, कहे दिल की पुकार हमें याद रखना,
तेरी ...