-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teree jheel see gaharee aankhon men
Title:teree jheel see gaharee aankhon men Movie:Dhuen Ki Lakeer Singer:Nitin Mukesh, Vani Jairam Music:Shyamji Ghanshyamji Lyricist:Rameshwar Tyagi
नि : तेरी झील सी गहरी आँखों में
कुछ देखा मैंने, क्या देखा
वा : मैं समझ गई रे दीवाने
तूने रात कोई सपना देखा
नि : साँसों में छिपी धड़कन के संग
जब प्यार ने ली थी अंगड़ाई
एक स्वर्ग परी छम-छम करती
बाँहों में मेरे आ शरमाई
मदमस्त जवानी का -२
में छिपना देखा
वा : मैं समझ गई रे दीवाने
तूने रात कोई सपना देखा
नि : तेरी झील सी गहरी आँखों में
अमृत के सागर की श्रुति
मन्दिर के दीपक की ज्योति
अल्हड़ कमलों में छुपे हुये
हीरे नीलम माणिक मोती
तेरी उठती झुकती पलकों में -२
सूरज देखा चन्दा देखा
वा : मैं समझ गई रे दीवाने
तूने रात कोई सपना देखा
नि : तेरी झील सी गहरी आँखों में