teree meree dostee teraa meraa pyaar

Title:teree meree dostee teraa meraa pyaar Movie:Do Hazaar Ek/ 2001 Singer:unknown Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli, Manoj Darpan

English Text
देवलिपि


तेरी मेरी दोस्ती तेरा मेरा प्यार उसका नसीब जिसे मिले ऐसा यार
दिन कहे दिन रात कहे रात तोड़ ना सकेगा कोई तेरा मेरा साथ
तेरी मेरी दोस्ती ...

तेरे लिए है मरना मुझको तेरे लिए है जीना
तुझपे गोली चले तो आगे कर दूं अपना सीना
यार सच्चे दिल से जो यारी करते हैं
छोटी मोटी बातों से कहां डरते हैं
दिल ख़ुश किया तूने की ऐसी बात
तोड़ ना सकेगा कोई ...

खफ़ा ना होना तू मुझसे चाहें रूठे सारा ज़माना
दुनिया चाहें छूटे लेकिन छूटे ना याराना
छोड़ नहीं जाना मुझे दिल में ही रहना
अब तो कहा है कभी फिर नहीं कहना
लग जा गले से मिला ले ज़रा हाथ
तोड़ ना सकेगा कोई ...