teree nazar kaa teer tere ishq men pad gayaa re

Title:teree nazar kaa teer tere ishq men pad gayaa re Movie:Khullam Khulla Pyaar Karen Singer:Sonu Nigam, Jaspindar Narula Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


तेरी नज़र का तीर मेरे दिल में गड़ गया रे
अरे गड़ गया गड़ गया गड़ गया गड़ गया गड़ गया गड़ गया रे
तेरे इश्क़ में पड़ गया रे ओ तेरे इश्क़ में पड़ गया रे

मैने लाख बचाई फिर भी आँख लड़ गई रे
अरे लड़ गई लड़ गई लड़ गई लड़ गई लड़ गई लड़ गई रे
तेरे इश्क़ में पड़ गई रे ओ तेरे इश्क़ में पड़ गई रे
तेरे इश्क़ में ...

इन्कार करना था इकरार कर बैठी
ना ज़ोर चला दिल पे मैं तुमसे प्यार कर बैठी
मैने तुझे देखा बेचैन हो बैठा
तेरी मोहब्बत में दीवाना जोश खो बैठा
मेरी जान मैं तो भूल के ये सारा जहाँ
तेरे इश्क़ में ...

तेरे रूप में जादू तेरा रंग है आला
होंठों से छूने दे ज़रा होंठों का ये प्याला
महका गई मुझको तेरी बात मस्तानी
तूने किया वो हाल बन गई तेरी दीवानी
कोई कहे कुछ भी कहे मैं तो मेरी जां
तेरे इश्क़ में ...