teree nigaahon men tere hee baanhon men

Title:teree nigaahon men tere hee baanhon men Movie:Bahana Singer:Asha Bhonsle, Talat Mehmood Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


तेरी निगाहों में तेरे ही बाहों में
रहने को जी चाहता है
दिल में छुपा यही बात सजन से
कहने को जी चाहता है
तेरी निगाहों में ...

दिल ये हमारा घर है तुम्हारा
आओ जी आ के बस जाओ जी
नैन हमारे देखे ख़्वाब तुम्हारे
ज़रा ख़्वाबों में आ के हँस जाओ जी
जान से प्यारा हमें घर ये तुम्हारा यहाँ
रहने को जी चाहता है
तेरी निगाहों में ...

देखो जी देखो और किसी को
दिल में न अपने बसाना जी
प्यार भरा ये वादा हम तो न भूले पिया
तुम भी इसे न भुलाना जी
प्रीत हमारी रहे दुनिया से न्यारी यही
कहने को जी चाहता है
तेरी निगाहों में ...