teree nigaahon pe mar-mar gae ham

Title:teree nigaahon pe mar-mar gae ham Movie:Shabnam Singer:Mukesh Music:Usha Khanna Lyricist:Javed Anwar

English Text
देवलिपि


तेरी निगाहों पे मर-मर गए हम
बाँकी अदाओं पे मर-मर गए हम
(क्या करें ) -३
तेरी निगाहों पे ...

ज़ुल्फ़ों में लेके सारी रात चले
सारा ज़माना लिए साथ चले
ऐसे में जीने का मज़ा है सनम
आँखों से तेरी-मेरी बात चले
बेवफ़ा एक निगाह देख ले देख भी ले
तेरी निगाहों पे ...

तेरी अदा का तो जवाब नहीं
मेरी वफ़ा का भी हिसाब नहीं
सूरत तुम्हारी बड़ी ख़ूब सही
दिल तो हमारा भी ख़राब नहीं
बेवफ़ा एक निगाह देख ले देख भी ले
तेरी निगाहों पे ...