-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teree oonchee shaan hai maulaa lift karaa de Movie:Kabhi To Nazar Milao (Non-Film) Singer:Adnan Sami Music:Adnan Sami Lyricist:Riyaaz-ur-rahmaan Saagar
तेरी ऊँची शान है मौला
मेरी अरज़ी मान ले मौला
तू है सब कुछ जानने वाला
मैं हूँ तेरा मानने वाला
मुझको भी तो Liftकरा दे
थोड़ी सी तो Liftकरा दे
तेरी ऊँची शान है ...
बंगला motor carदिला दे
एक नहीं दो चार दिला दे
मुझको aeroplaneदिला दे
दुनिया भर की सैर करा दे
कैसे कैसों को दिया है
ऐसे वैसों को दिया है
मुझको भी तो Liftकरा दे
Dollarदे या poundदे दे
Cashदे दे Chequeबना दे
dirhamऔर dinaarदे दे
तू ही छप्पर फाड़ मौला
अपनी जेबें झाड़ मौला
अब तो मुझ को माल दिला दे
और नहीं अब टाल दिला दे
मुझको भी तो Liftकरा दे
सोना दे दे चाँदी दे दे
हीरे दे दे मोती दे दे
नोटों की बरसात कर दे
तूने खुद ही तो कहा है
देता हूँ जो माँगता है
कब से बंदा माँग रहा है
कब से lineमें खड़ा है
मुझको भी तो Liftकरा दे