-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teree saanson kaa sangam ho ke rahegaa Movie:Sangam Ho ke Rahegaa Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Anand, Milind Lyricist:Saawan Kumar
तेरी साँसों का मेरी साँसों से संगम हो के रहेगा
तेरी आँखों का मेरी आँखों से संगम हो के रहेगा
आ तेरी आँखों का ...
जब प्यार किया तो प्यार किया हर आग से अब हम खेलेंगे
कितने भी बड़े ग़म क्यों ना हों छोटे से दिल पर झेलेंगे
तेरी रातों का मेरी रातों से संगम हो के रहेगा
तेरे ख्वाबों का मेरे ख्वाबों से संगम हो के रहेगा
आ तेरी साँसों का ...
मुझमें आग जो लगी है उसे और भड़का दे
ओ जितना धड़क रहा है दिल उसे और धड़का दे
तेरी बाहों का मेरी बाहों से संगम हो के रहेगा
तेरी राहों का मेरी राहों से संगम हो के रहेगा
आ तेरी साँसों का ...
चाहे सूरज उगना छोड़ दे चाहे नदिया बहना छोड़ दे
चाहे पतझड़ हँसे बहारों में चाहे कलियां खिलना छोड़ दें
तेरे जीवन का मेरे जीवन से संगम हो के रहेगा
तेरे हर ग़म का मेरे हर ग़म से संगम हो के रहेगा
आ तेरी साँसों का ...