teree saanson ko sabaa kahate hain

Title:teree saanson ko sabaa kahate hain Movie:Noorjehan - Tarannum Vol. 4 (Pakistani-Non-Film) Singer:Noorjahan Music:Noorjahan Lyricist:Nasir Kazmi

English Text
देवलिपि


तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं-२
तेरी ख़ुश्बू को हिना कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं
तेरी ख़ुश्बू को हिना कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं

हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर-२
हम उसे अपनी ख़ता कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं

वो तो साँसों में ढला है मेरे-२
जाने क्यूँ लोग जुदा कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं

मेरी नज़रों को भला लगता है-२
जिस को सब लोग बुरा कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं

दिल की दुनिया के अजब मौसम हैं-२
ज़ुल्फ़ बिखरे तो घटा कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं
तेरी ख़ुश्बू को हिना कह्ते हैं
तेरी साँसों को सबा कह्ते हैं