teree shaadee pe doon khush rahe too sadaa ye duaa hai meree

Title:teree shaadee pe doon khush rahe too sadaa ye duaa hai meree Movie:Khilona Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तेरी शादी पे दूँ तुझको तोहफ़ा मैं क्या
पेश करता हूँ दिल एक टूटा हुआ

खुश रहे तू सदा, ये दुआ है मेरी
बेवफ़ा ही सही, दिलरुबा है मेरी
खुश रहे ...

जा मैं तनहा रहूँ, तुझको महफ़िल मिले
डूबने दे मुझे, तुझको साहिल मिले
आज मरज़ी यही, नाख़ुदा है मेरी

उम्र भर ये मेरे दिल को तड़पाएगा
दर्द-ए-दिल अब मेरे साथ ही जाएग
मौत ही आख़िरी बस दवा है मेरी