-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teree soorat se naheen milatee kisee kee soorat Movie:Ziddi Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Hasrat Jaipuri
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से ...
ख़ूब चेहरा है तेरा दोनों जहाँ हैं पागल
सामने तेरे है फीका वो हसीं ताज महल
तेरी ज़ुल्फ़ों ने सनम दिल मेरा बाँध लिया
तूने ऐ जान-ए-सितम प्यार का जाम दिया
ज़ुल्फ़ की हम जवाँ ज़ंजीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से ...
ये तो दुनिया है यहाँ एक नहीं लाख हसीं
जो अदा देखी है तुझ में वो किसी में भी नहीं
सामना तेरा जब होगा तो क़यामत भी होगी
आँख जब तुझसे मिलेगी तो मोहब्बत भी होगी
प्यार की हम अजब ताबीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से ...
चाँदनी रात भी ज़ालिम तेरी परछाईं है
और सूरज ने तेरे गालों से चमक पाई है
गर तुझे देख ले कश्मीर तो शरमा जाए
और फ़रिश्ता जो अगर देख ले ललचा जाए
हम नए रंग की इक हीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से ...